हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है| आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर
सवाल : भारत का वो कौन सा रेलवे स्टेशन है जो आधा महाराष्ट्र और आधा गुजरात में है?
जवाब : नवापुर रेलवे स्टेशन.
सवाल : भारत मे सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था?
जवाब : सबसे पहला आधार कार्ड ‘रंजना सोनावणे’ का बना था.
सवाल : राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में तीनों क्षैतिज पट्टियां किस अनुपात में रहते है ?
जवाब : 1:1:1
सवाल : राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति में किससे परामर्श करते हैं ?
जवाब : सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से
सवाल : कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय। ये खाए बौरात हैं वे पाए बौराय॥ दोहे में कनक शब्द एक अर्थ सोना है, इसका दूसरा अर्थ क्या हैं?
जवाब : धतूरा
सवाल : खाने-पाने की वस्तुओं को पैक करने के लिए किस धातु की पत्रें बनाई जाती है ?
जवाब : एल्युमिनियम
सवाल : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की नियुक्ति कौन करता है?
जवाब : राष्ट्रपति
सवाल : मधुबनी पेंटिग निम्न राज्यों में से है किस राज्य से जुड़ा हुआ है?
जवाब : बिहार
सवाल : सेबी की स्थापना कब हुई थी
जवाब : 1988
सवाल : कौन सी ऐसी चीज हैं जो हर रात आप उतार के सोते हैं?
जबाव : चप्पल, जूता