हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है । क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है। परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.
सवाल : भारत के किन राज्यों की सीमाएं म्यांमार की सीमा से मिलती है?
जवाब : मिजोरम, मणिपुर, नागालैंण्ड तथा अरूणाचल प्रदेश चार राज्यों की
सवाल : किस राष्ट्रीय मार्ग (National Highway) की लम्बाई सर्वाधिक है?
जवाब : NH-7 (वाराणसी से कन्याकुमारी 2369 किमी)
सवाल : हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को अनुमानत: कितना समय लगता है?
जवाब : 25 मिलियन वर्ष
सवाल : चावल की खेती के लिए आदेर्श जलवायु परिस्थितियाँ मानी जाती है?
जवाब :100 सेमी से ऊपर वर्षो तथा 250C से ऊपर का तापक्रम
सवाल : ऐसा कौन सा जीव है जो सुबह 4 पैर पर, दोपहर में 2 पैर पर, और शाम में 3 पैर पर चलता है?
जवाब : इसका जवाब है मनुष्य
सुबह 4 पैर: जब बच्चा पैदा होता है तो वह उसकी सुबह होती है और वो अपने घुटने और कोहनियों के बल चलता है यानी की 4 पैर।
दोपहर 2 पैर : जब आदमी जवान होता है तब वो अपने दो पैर पर चलने के काबिल हो जाता है तो उसकी दोपहर होती है और वो अपने 2 पर पैर चलता है
शाम 3 पैर : जब आदमी बूढा हो जाता है तो उसकी शाम होती है और तब वो लाठी/छड़ी के सहारे चलता है तब उसका बुढापा होता है और वो 3 पैर पर चलता है