apanabihar.com1 19

अगर आप भी भारतीय रेल में सफ़र करते है तो आपके लिए जरूरी खबर है | बता दे की भारतीय रेल (Indian Railways) ने मकर संक्रांति उत्सव के दौरान दक्षिणी राज्यों में 20 जनवरी, 2022 तक किराए में वृद्धि करने का फैसला किया है। दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) की अधिसूचना के अनुसार, सिकंदराबाद, हैदराबाद, लिंगमपल्ली, और बेगमपेट रेलवे स्टेशनों तथा सिकंदराबाद डिवीजन के अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दरों में अस्थायी रूप से वृद्धि की गई है। मतलब अब तिच्क्त के दामो में पहले की अपेक्षा अधिक होगी |

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, मुजफ्फरपुर से हावड़ा के लिए दो अमृत भारत ट्रेन

आपको बता दे की भारतीय रेलवे ने यह फैसला महामारी को ध्यान में रखते हुए लिया है | खबरों की माने तो ज्यादातर स्टेशनों पर रेलवे ने किराया दोगुना कर दिया है जबकि सिकंदराबाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत मूल कीमत से पांच गुना बढ़ा दी गई है। प्लेटफॉर्म टिकट की बढ़ी हुई कीमतें 20 जनवरी, 2022 तक लागू रहेंगी।

Also read: पटना से आरा, बक्सर के रास्ते सूरत के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

किस स्टेशन पर कितना बढ़ा प्लेटफार्म टिकट का किराया ?

Also read: मुजफ्फरपुर, सहरसा, दानापुर, पटना, दरभंगा जैसे जगहों से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

  • सिकंदराबाद पर 50 रुपये,
  • हैदराबाद पर 20 रुपये,
  • वारंगल पर 20 रुपये,
  • खम्मम पर 20 रुपये,
  • लिंगमपल्ली पर 20 रुपये,
  • काजीपेट पर 20 रुपये,
  • महबूबाबाद पर 20 रुपये,
  • रामागुंडम पर 20 रुपये,
  • मंचिरयाल पर 20 रुपये,
  • भद्राचलम रोड पर 20 रुपये,
  • विकाराबाद पर 20 रुपये,
  • तंदूर पर 20 रुपये,
  • बीदर पर 20 रुपये,
  • परलीवैजनाथ पर 20 रुपये
  • बेगमपेट पर भी 20 रुपये

Also read: बिहार के इन शहरों से दिल्ली, पुणे, मुंबई, और वडोदरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.