apanabihar.com 2 10 20

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आज एक और मंगलवार राहतभरा रहा। आपको बता दे की पेट्रोल-डीजल के नए रेट आज सुबह 6 बजे जारी हुए। खास बात यह है की आईओसी के नए रेट के मुताबिक आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में तो सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। जबकि,  महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 95.41 रुपये है। वहीं पटना में पेट्रोल कोलकाता (104.67), चेन्नई  (101.40 ) और बेंगलुरु (100.58)  से भी महंगा है।

Also read: मुंबई से यूपी-बिहार आना हुआ आसान, चलेंगी 12 समर स्पेशल ट्रेनें

पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट

Also read: छपरा, पटना के साथ बिहार के कई रूट पर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

शहरपेट्रोल (रुपये/लीटर)डीज़ल (रुपये/लीटर)
श्रीगंगानगर112.1195.26
मुंबई109.9894.14
भोपाल107.2390.87
जयपुर107.0690.7
पटना105.991.09
कोलकाता104.6789.79
चेन्नई101.491.43
बेंगलुरु100.5885.01
रांची98.5291.56
नोएडा95.5187.01
दिल्ली95.4186.67
लखनऊ95.2886.8
चंडीगढ़94.2380.9
पोर्ट ब्लेयर82.9677.13

स्रोत: आईओसी

Also read: बिहार के इन स्टेशनों से चलेगी सूरत और रतलाम के लिए स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

पेट्रोल-डीजल के भाव पर लगता है चुनावी दांव 

जानकारी के लिए बता दे की 5 राज्यों में चुनावी बिगुल फुंक चुका है और पेट्रोल-डीजल के भाव पर चुनावी दांव लगना तय है। आज 69वें दिन ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। चुनावों को देखते हुए तेल के दाम घट तो सकते हैं पर बढ़ने की संभावना कम ही नजर आ रही है। बताया जा रहा है की पहले की तरह इस बार भी चुनाव के बाद ही पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम में बढ़ोतरी होगी।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.