apanabihar.com1 17

केंद्र की मोदी सरकार और राज्य सरकार (State Government) की ओर से सभी वर्ग के लिए कई तरह के योजनाएं चलाईं जा रही हैं, जिसमें सरकार आर्थिक सहायता (Economic Help) कर रही है. जानकारी के अनुसार सरकार किसानों, महिलाओं और लड़कियों के खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर करने की भी सुविधा देती है. कई सराकरी योजनाओं के तहत इनके खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी सराकरी योजना के बारे में बताएंगे, जिसके तहत आपकी बेटी को पूरे 15000 रुपये मिलेंगे. 

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर, और गया से दिल्ली के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

जानिए क्या है स्कीम? : आपको बता दे की यूपी की सरकार उत्तर प्रदेश की लड़कियों को यह सुविधा दे रही है. इस स्कीम का नाम कन्या सुमंगला योजना 2021 (Kanya Sumangla Yojana) है. बता दे की इस स्कीम में आपकी बेटी को पूरे 15000 रुपये सरकार की ओर से मिलेंगे. इस सुविधा का फायदा सिर्फ यूपी की लड़कियों को मिलेगा. आइए आपको इस स्कीम के बारे में डिटेल में बताते हैं- 

Also read: मुजफ्फरपुर, सहरसा, दानापुर, पटना, दरभंगा जैसे जगहों से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

कितने रुपये का मिलता है फायदा? : बताया जा रहा है की राज्य सरकार इस योजना के तहत बालिकाओं को पूरे 15000 रुपये का फायदा देती है. इसमें कुल 15000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. बता दें इस राशि को 6 समान किस्तों में पेमेंट किया जाएगा. 

Also read: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, बनेंगे 1530 KM लंबे 7 नए हाइवे

  • किस तरह मिलेंगे 15000 रुपये
  • पहली किस्त के 2000 रुपये – बालिका के जन्म होने पर
  • दूसरी किस्त के 1000 रुपये – एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण पर
  • तीसरी किस्त के 2000 रुपये – क्लास 1 में प्रवेश पर
  • चौथी किस्त के 2000 रुपये – क्लास 6 में प्रवेश पर
  • पांचवी किस्त के 3000 रुपये – क्लास 9 में प्रवेश पर
  • छठी किस्त के 5000 रुपये – 10वी या 12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक या फिर 2 साल से अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स पर

चेक करें ऑफिशियल वेबसाइट
इस स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट https://mksy.up.gov.in/women_welfare/index.php पर विजिट कर लें. 

Also read: मुजफ्फरपुर के साथ कई शहरों से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने टाइमिंग और किराया

25e491dcb0365190c852a13690b612c4 original
  • जानिए किन लोगों को मिलेगा फायदा- 
  • भार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो.
  • उसके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र हो, जिसमें राशन कार्ड/ आधार कार्ड/ वोटर पहचान पत्र/ इलेक्ट्रिसिटी/ टेलीफोन का बिल मान्य होगा.
  • लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख हो.
  • किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा.
  • परिवार में अधिकतम दो बच्चे हों.
  • अगर किसी के घर में पहली संतान लड़की हो और बाद में जुड़वा संतान में दोनों लड़की हों तो ऐसी स्थिति में तीनों बालिकाओं को इस सुविधा का लाभ मिलेगा. 

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.