ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी खुसखबरी है. बता दे की रेल मंडल में पहले 160 व इसके बाद 200 किमी की गति से यात्री ट्रेन को चलाने में मदद के लिए रेलवे ने तीसरी लाइन डालने के लिए सर्वे की शुरुआत कर दी है। बताया जा रहा है की तीसरी लाइन पर मालगाड़ियों को चलाया जाएगा, जिससे यात्री ट्रेन पूरी गति के साथ निर्बाध चलती रहे। इसके लिए सर्वे मंडल का निर्माण विभाग कर रहा है।
साथ ही बता दे की रेल अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के संचालन को सतत जारी रखते हुए यात्री ट्रेन को 160 से 200 किमी. की गति से चलाने के लिए रेलवे ने गोधरा से रतलाम होते हुए नागदा तक के कुल 259 किमी के रेल मार्ग पर सर्वे कार्य की शुरुआत कर दी है। बता दे की इस सर्वे के बाद निर्माण विभाग अपनी पूरी रिपोर्ट आला अधिकारियों को देगा। आला अधिकारी इसको पश्चिम रेलवे व इसके बाद रेलवे बोर्ड में भेजा जाएगा। इसकी पूरी कयावद में एक वर्ष का समय लगेगा।
बताया जा रहा है की रेलवे नई दिल्ली – रतलाम – मुंबई के बीच एक कॉरिडोर भी बना रहा है। इसके अलावा मुंबई सेंट्रल – बड़ोदरा – अहमदाबाद – जयपुर – नई दिल्ली के बीच भी एक कॉरिडोर बन रहा है। बताते चले की मुंबई सेंट्रल – जयपुर – नई दिल्ली वाले कॉरिडोर का उपयोग भी मालगाड़ी चलाने के लिए किया जाएगा। ऐसे में रतलाम रेल मंडल में सिर्फ भोपाल – उज्जैन मार्ग से आने वाली मालगाड़ियों का ही संचालन किया जाएगा। इन सब के बीच तीसरी लाइन के सर्वे के बाद यात्री ट्रेन की गति जल्दी तेज होगी इसकी संभावना बढ़ गई है।