भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में विवादास्पद तरीके से आउट हुए। कोहली को स्पिनर एजाज पटेल की गेंद पर थर्ड अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया। वसीम जाफर और पार्थिव पटेल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है। बता दे की एजाज पटेल की जिस गेंद पर विराट को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया, उसका रिप्ले देखकर ऐसा लग रहा था कि गेंद पैड से पहले उनके बैट से लगी थी। खुद विराट को भी अंपायर के इस फैसले पर भरोसा नहीं हुआ। एजाज पटेल ने विराट के खिलाफ जोरदार अपील की और ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया।
आपको बता दे की भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के विकेट को लेकर वसीम जाफर ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे हिसाब से पहले बैट लगा था और मैं समझता हूं कि निर्णायक सबूत का क्या मतलब है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि यहां कॉमन सेंस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए था, लेकिन कहते हैं ना कि कॉमन सेंस बहुत कॉमन नहीं है। विराट के लिए महसूस कर रहा हूं।’
वही पार्थिव पटेल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘विराट निश्चततौर पर नॉटआउट थे। न्यूजीलैंड ने टी ब्रेक से पहले शानदार वापसी की, लेकिन उन्हें विराट के एलबीडब्ल्यू फैसले का फायदा मिला।’ भारत ने मुंबई टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने इसी स्कोर पर गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट का विकेट गंवा दिया।