जिस तरह ऑनलाइन टिकट बुक करने पर उसे ऑनलाइन रद कराने की भी सुविधा है। ठीक वैसे ही रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से लिए गए टिकट को भी 139 पर कॉल कर कैंसिल करा सकते हैं। और फिर बाद में काउंटर पर जाकर अपना टिकट सौंप कर रिफंड के पैसे ले सकते हैं। बताते चले की ट्रेन रद्द होने की स्थिति में टिकट खुद कैंसिल कर दिया जाता है. लेकिन, आम दिनों में भी टिकट कैंसिल कराना कोई मुश्किल काम नहीं है.
आपको बता दे की अक्सर लोग इस उलझन में रहते हैं कि समय रहते टिकट कैंसिल नहीं कराया तो कैंसिलेशन चार्ज के साथ ही अतिरिक्त पैसे भी कट सकते हैं. लेकिन, रेलवे ने कैंसिलेशन को लेकर भी कई नियम बनाए हैं. बताते चले की इनमें से एक नियम है कॉल के जरिए टिकट कैंसिलेशन. हालांकि, यह उन टिकट्स पर लागू होता है, जो काउंटर से रिजर्व कराए गए हैं. आप किसी भी समय रेलवे को कॉल करके अपना टिकट कैंसिल करा सकते हैं.
कैसे कैंसिल होगा टिकट?
- रेलवे 139 पर टिकट रद कराने की अनुमति सिर्फ कंफर्म टिकट वालों को ही देती है।
- यह सुविधा सिर्फ वही यात्री सकते हैं जिन्होंने टिकट बुक कराते समय अपना मोबाइल नंबर लिखा था।
- उसी मोबाइल नंबर से कॉल करने पर ही आपका टिकट रद होगा।
- 139 पर टिकट रद कराने की अनुमति ट्रेन खुलने के 4 घंटे पहले तक ही मिलेगी।
- 139 पर टिकट कैंसिल कराने पर आप रिफंड के पैसे उस स्टेशन से जाकर ले सकते हैं जहां से आपने टिकट बुक कराया था। शाम 6:01 से सुबह 6:00 बजे तक की ट्रेनों के लिए आरक्षण काउंटर खुलने के पहले 2 घंटे के दौरान 139 पर रद टिकट का रिफंड ले सकते हैं।
- ट्रेन खुलने के 4 घंटे पहले तक अगर आप 139 पर कॉल कर अपना टिकट रद कराते हैं तो सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच आरक्षण काउंटर से वापस ले सकते हैं।