हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है| आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर
- सवाल : यूरोप में रहने वाली महिला को भारत में क्यों नहीं दफनाया जा सकता है ?
जवाब : किसी भी जीवित महिला को कहीं नहीं दफनाया जा सकता है। - सवाल : कौन सा ऐसा जानवर है जो भूखे होने पर कंकड़, पत्थर भी खा सकता है ?
जवाब : शुतुररमुर्ग। - सवाल : विश्व रेड क्रॉस दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब : विश्व रेड क्रॉस दिवस 2021, 8 मई को मनाया जाता है। - सवाल : मंडल कमीशन किस प्रधान मंत्री के कार्यकाल में लागू हुआ ?
जवाब : मंडल कमीशन वी. पी मे सिंह के कार्यकाल में लागू हुआ था - सवाल : मुद्रा संकुचन का महत्वपूर्ण कारण कौन सा है?
जवाब : माल एवं सेवाओं की पूर्ति की तुलना में मुद्रा की पूर्ति में कमी - सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसको आप खा भी लेते है फिर भी वो पूरी ही रहती है ?
जवाब : पूरी