भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें हाल में टी20 वर्ल्ड कप 2021 में एक-दूसरे से भिड़ी थी, जहां भारत को पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट के मुकाबलों में पाक टीम से हार मिली थी। लेकिन पिछले करीब नौ साल से दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है और अब अगर सबकुछ सही रहा तो भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज खेला जा सकती है। हाल ही में खत्म हुआ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) इस बात का सबूत है. आपको बता दे की विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को दुनियाभर में करीब 16 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा था और यह सबसे ज्यादा देखा जाने टी20 मैच बन गया था. इसी रोमांच को देखते हुए दुबई क्रिकेट काउंसिल ने भारत-पाकिस्तान के बीच अपने यहां सीरीज कराने की पेशकश की.
जानकारी के लिए बता दे की पीएसएल 2021, आईपीएल 2021 और हाल में टी20 वर्ल्ड कप 2021 जैसे बड़े टूर्नामेंटों की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के बाद दुबई क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन अब्दुल रहमान फलकनाज को विश्वास है कि उनका देश सही मायनों में भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज के लिए सबसे सही जगह है। खलीज टाइम्स ने फलकनाज के हवाले से कहा, “सबसे अच्छी बात यह होगी कि भारत-पाकिस्तान के मैच यहां (दुबई) मुकाबले हों. जब पहले शारजाह में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले होते थे, लेकिन यह अच्छी लड़ाई थी और खेल इसके केंद्र में था.
दुबई क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन अब्दुल रहमान फलकनाज ने कहा, ‘मुझे याद है कि राज कपूर एक बार अपने परिवार के साथ आए थे। अवॉर्ड्स नाइट के दौरान उन्होंने माइक लिया और कहा था, ‘शारजाह में भारत-पाकिस्तान की ये लड़ाई कितनी शानदार है। क्रिकेट लोगों को एक साथ लाता है, क्रिकेट ने हमें साथ लाया है और हमें इसे ऐसे ही रहने देना चाहिए।’ तो हम यही करना चाहते हैं.