हिटमैन के नाम से मशहूर, T20 में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने रांची में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 36 गेंदों में 55 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 1 चौके और 5 छक्के जड़े थे। अपने पहला सिक्स जड़ते ही रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 450 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने 404वीं पारी में यह कारनामा किया, जबकि अफरीदी ने 487 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। इंटरनैशनल क्रिकेट में 450+ छक्के लगाने के मामले में रोहित इकलौते भारतीय हैं।
आपको बता दे की यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने अपने इंटरनेशनल कैरियर में कुल 483 मैच खेले हैं जिसकी 551 इनिंग में गेल ने 553 छक्के जड़े हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज में क्रिस गेल टॉप पर है। 450 छक्के लगाने के लिए क्रिस गेल को 499 पारियां लगी थी।
जानकारी के लिए बता दे की सबसे ज्यादा टी20 इंटरनैशनल छक्कों की बात करें तो इस मामले में रोहित दूसरे नंबर पर हैं। रोहित से आगे न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं। गप्टिल ने 111 मैचों में कुल 161 छक्के लगाए हैं, जबकि रोहित ने 118 मैचों में 147 छक्के जड़े हैं। टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में तीसरे नंबर पर गेल हैं, जिन्होंने 124 छक्के लगाए हैं।