बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान का नाम क्रूज ड्रग्स केस मामले में सामने आने के बाद पिछले कुछ समय से वो लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं। आर्यन खान का कल यानी शुक्रवार को जन्मदिन था। मगर इस बार आर्यन खान अपना जन्मदिन सही से सेलिब्रेट नहीं कर पाए। पिछले साल जहां आर्यन खान ने अपना बर्थडे दुबई में मनाया था, वहीं इस साल हालात ऐसे बदले कि उन्हें अपने जन्मदिन पर करीब 6 घंटे से अधिक समय तक एनसीबी दफ्तर में ही रहना पड़ा।
बताया जा रहा है की आर्यन खान अपने जन्मदिन के मौके पर पीले रंग की प्लेन टी-शर्ट, ब्लू जैकेट और कार्गो स्टाइल पैंट्स पहने एनसीबी दफ्तर पहुंचे थे. इस दौरान आर्यन ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था. आर्यन अकेले नहीं थे, उनके साथ उनके वकील भी मौजूद थे.