लंबे समय तक भारत की सड़कों पर राज करने वाली येजदी मोटरसाइकिल की फिर से वापसी हो रही है. बता दे की Jawa Motorcycle ब्रैंड ने एक टीजर इमेज जारी कर बताया है कि जल्द ही हमारे बेहद खास भाई जैसे ब्रैंड Yezdi की भी भारतीय बाजार में फिर से वापसी हो रही है।
बताया जा रहा है की जावा मोटरसाइकिल्स ने येजदी से अपने संबंध खत्म कर दी है जिसकी सूचना ट्विटर पर दी है. जावा ने लिखा है- आम जनता को सूचित किया जाता है कि एक ही माता से हमारे भाई ने अलग होने का फैसला किया है. यद्यपि जावा और येजदी लंबे समय से एक ही पहचान के साथ जी रहे थे. लेकिन अब समय आ गया है कि येजदी खुद अपनी अलग पहचान कायम करे. अब कंपनी येजदी को नए अवतार में भारतीय मार्केट (Upcoming Yezdi Bikes In Indian Market) में पेश करने वाली है, जिसे लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। हालांकि, कंपनी के तरफ से अब तक बताया नहीं गया है कि येजदी की बाइक कब लॉन्च होगी।
मिली जानकारी के अनुसार Yezdi ब्रैंड की तरफ से आने वाले दिनों में Yezdi Roadking Scrambler और Yezdi Roadking Adventure जैसी बाइक लॉन्च हो सकती है। दरअसल, रोडकिंग नाम से कंपनी ने ट्रेडमार्क कराया है।आपको बता दे की अपकमिंग येजदी बाइक के इंजन, Yezdi Roadking में 293cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 27.3PS तक की पावर और 27.02Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।