टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों मिली लगातार करारी हार का हिसाब टीम इंडिया ने अगले दो मुकाबलों में चुकता कर लिया है। अफगानिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराने के बाद विराट कोहली के जांबाजों ने स्कॉटलैंड को बुरी तरह से पीटा। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की पहली जीत के साथ ही ग्रुप-2 में सेमीफाइनल की रेस रोचक हो गई है. पाकिस्तान पहले ही अपने सारे मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. अब भारत, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप की दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम बनने का जोड़-तोड़ चल रही है.
लगातार दूसरी धमाकेदार जीत से टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं और नेट रनरेट के मामले में अब टीम ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच गई है। आइए आपको बताते हैं कि भारत को अंतिम चार में अपनी सीट पक्की करने के लिए अब क्या करना होगा। न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के आसार सबसे ज्यादा है, वहीं एक उलटफेर भारत या अफगानिस्तान को भी सेमीफाइनल की टिकट दिला सकता है. आइये पढ़ते हैं ग्रुप-2 के बाकी बचे 4 मुकाबलों के नतीजे किस तरह सेमीफाइनल की टीम तय करेंगे..
कोहली एंड कंपनी ने भले ही अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत दर्ज कर करोड़ों भारतीय फैन्स की उम्मीदों को जगा दिया हो, लेकिन सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए टीम इंडिया को किस्मत का साथ चाहिए होगा। अफगानिस्तान का अब महज एक मैच बाकी है. उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. अफगानिस्तान अगर यह मैच हार जाता है तो वह बाहर हो जाएगा लेकिन अगर टीम को जीत मिलती है तो नेट रन रेट के आधार पर वह सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार होगा.