अगर आपसे कहा जाए कि जल्द ही पशुओं को चारे की जगह चॉकलेट खिलाया जाएगा तो आप इसे मजाक समझेंगे। लेकिन यह पूरी तरह से हकीकत है। मध्य प्रदेश में एक राज्य विश्वविद्यालय ने दुधारू पशुओं के लिए चारे की जगह एक चॉकलेट का विकल्प पेश किया है। यहां के विशेषज्ञों ने एक खास किस्म की कैंडी चॉकलेट (Candy Chocolate) तैयार की है जो विशेष तौर पर गाय और भैंस (cow or buffalo) के लिए बेहद उपयोगी होगी. यह चॉकलेट खाने में स्वादिष्ट होगी और इससे तमाम पोषक तत्व भी जानवरों को मिल सकेंगे.

पूरे राज्य में सप्लाई की तैयारी
जबलपुर के नानाजी देशमुख वेटनरी साइंस यूनिवर्सिटी में दो महीने के शोध के बाद इस चॉकलेट को तैयार किया गया है। यह चॉकलेट पशुओं के लिए मल्टी विटामिन और मिनरल्स से भरपूर है। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर एसपी तिवारी ने कहा कि पशुओं के लिए यह हरे चारे का बेहतर विकल्प है। अब यह यूनिवर्सिटी पूरे राज्य में इस चॉकलेट की सप्लाई करने की तैयारी में है। यह सप्लाई स्टेट वेटनरी एंड एनिमल हसबैंड्री डिपार्टमेंट के सहयोग से की जाएगी। 

जानवरों को खिलाइए नर्मदा विटामिन लिक
अब चॉकलेट की दीवानगी सिर्फ आम इंसानों तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि बच्चों और बड़ों के साथ जानवर भी चॉकलेट खा सकेंगे. जबलपुर स्थित नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में एक खास किस्म की कैंडी तैयार की है. इसे “नर्मदा विटामिन लिक“  नाम दिया गया है. लेकिन यह चॉकलेट आम इंसानों की चॉकलेट से अलग है क्योंकि इसे खाने से किसी भी तरह का नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही फायदा होगा. ये चॉकलेट खासतौर से गाय भैंस के लिए है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.