अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट की समस्या है, तो एयरटेल आपका सपना साकार करेगी। जी हां, सही सुना आपने क्योंकि दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन पर 6 हजार का कैशबैक देने की घोषणा की है। ऐसा ऑफर भारत की एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल दे रही है. मेरा पहला स्मार्टफोन प्रोग्राम के तहत एयरटेल ने शुक्रवार को यह घोषणा की है कि ₹12000 तक के फोन की खरीद पर आप ₹6000 तक का कैशबैक पा सकते हैं.
दरअसल, भारती एयरटेल लिमिटेड ने शुक्रवार को प्रमुख ब्रांडों से 12,000 रुपये तक की कीमत वाला नया स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को 6,000 रुपये का कैशबैक देने की घोषणा की है। यह पहल ग्राहकों को अपने ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ प्रोग्राम के हिस्से के रूप में क्वालिटी स्मार्टफोन में अपग्रेड करने में सक्षम बनाएगी।
कैसे मिलेगा यह कैशबैक
₹6000 का कैशबैक पाने के लिए ग्राहक को सबसे पहले एक स्मार्टफोन खरीदना होगा जिसकी कीमत ₹12000 हो सकती है. इसके बाद उसे हर महीने एयरटेल का ₹249 या उसके ऊपर का प्रीपेड पैक लेना होगा. यह पर एक बार नहीं बल्कि लगातार 36 महीने के लिए लेना होगा. यदि वह ग्राहक 36 महीने तक ₹249 या उसके ऊपर का रिचार्ज करवाता है तो उसे एयरटेल की तरफ से दो हिस्सों में ₹6000 का कैशबैक दिया जाएगा.
साथ में मिलेगा वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट
इस कार्यक्रम को चुनने वाले ग्राहक डैमेज के मामले में सर्विफाई (Servify) द्वारा वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के लिए पात्र हैं। यह 4800 रुपये तक का एडिशनल कॉस्ट बेनिफिट भी प्रदान करता है। कंपनी ने कहा कि एक बार ग्राहक एलिजिबल रिचार्ज पैक पर है, तो एयरटेल थैंक्स ऐप पर स्क्रीन रिप्लेसमेंट इनरोलमेंट 90 दिनों की अवधि के भीतर किया जा सकता है।