भारत में बैटरी से चलने वाली Scotty का चलन आ गया है | बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम को देखते हुए लोग अब बैटरी वाली स्कूटर या बैटरी वाले बाइक को लेना पसंद कर रहे हैं | बढ़ते डिमांड को देखते हुए तरह-तरह की कंपनियां तरह-तरह की नई इलेक्ट्रिक बाइक और नई इलेक्ट्रिक स्कूटर दिन- प्रतिदिन लांच कर रही है | भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने खुलासा किया है| कि उसके 450+ स्कूटरों की कीमत महाराष्ट्र में लगभग 20% कम हो गई है| ईवी निर्माता के अनुसार, राज्य की ईवी सब्सिडी को 450+ में जोड़ने के बाद ग्राहक एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सवारी करने के लिए लगभग 24,000 रुपये कम भुगतान करना होगा|
आपको बता दे की एथर एनर्जी के सह-संस्थापक और सीईओ तरुण मेहता ने ट्विटर पर यह घोषणा करते हुए लिखा कि, ‘महाराष्ट्र में आखिरकार ईवी सब्सिडी लाइव होने जा रही है. राज्य में 450+ की कीमत में 24,000 रुपये की गिरावट आई है, और अब इसे 1.03 लाख रुपये पर पेश किया गया है.
पहले इतने रुपये थी महाराष्ट्र में कीमत – नई कीमत का मतलब है कि महाराष्ट्र में एथर 450+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पूरे भारत में सबसे कम होगी. तरुण मेहता ने कहा कि कीमतें काफी कॉम्पिटिटिव हैं, और जिसकी कीमत कई 125cc स्कूटरों से भी कम है.