कुछ लोगो को कैमरा की ऐसे लत लगी होती है की कही भी कैमरा उठाकर फोटो क्लिक करना या वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं. आपने अक्सर ऐसी कई खबरें पढ़ी-सुनी होंगी (Viral News), जिनमें सेल्फी (Selfie) लेने के चक्कर में लोग न जाने क्या क्या कर बैठते है . आपको बता दे की सोशल मीडिया साईट ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला को बकरी के साथ सेल्फी लेना काफी भारी पड़ गया.

मजे से शूट कर रही थी महिला

जानकारी के लिए बता दे की सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक महिला का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस अजब-गजब वीडियो (Weird Video) में महिला बकरी के साथ सेल्फी लेने या वीडियो शूट करने की कोशिश कर रही है. बकरी से आमतौर पर कोई भी खतरा महसूस नहीं करता है लेकिन यह बकरी जरा गुस्से में थी (Angry Goat). उसने कई बार महिला को पटकने की कोशिश करती है लेकिन महिला इशारा समझ ही नहीं पाई.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

बकरी ने मारे सींग
यह महिला वीडियो शूट (Video Shoot) करने में इतना बिजी थी कि उसे बकरी का मूड जरा भी समझ में नहीं आया. बकरी ने कई बार कोशिश करने के बाद आखिरकार महिला पर अपने सींगों पटक दिया.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.