बिहार में अक्सर आंधी-तूफान के वक़्त बिजली चली जाती है जिसके वाद लोगो को काफी समस्या का सामना करना परता है. अब बिजली कंपनी इसके लिए नई योजना बनाने जा रही है. आपको बता दे की कंपनी अब पावर कट लगने के बाद भी दूसरे फीडर से जोड़ कर बिजली सप्लाई करती रहेगी. इसका मतलब यह है. की बिहार में अब बारिश होने पर भी बिजली नही जायगी इस योजना को जल्द ही पंख लगने वाले हैं. वित्तीय वर्ष में इस योजना पर काम शुरू होने वाला है.
जानकारी के लिए बता दे की ग्रामीण क्षेत्रों को 33 केवी के एक फीडर को दो सब स्टेशन से जोड़ा हुआ है. लेकिन ज्यादातर सब स्टेशन एक दूसरे से नहीं हुए हैं. ऐसे में अगर अगर कोई भी खराबी आती है तो ग्रिड को बंद करने की नौबत आ जाती है. ऐसे में कंपनी को बिजली आपूर्ति बंद करनी ही पड़ती है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का कट लग जाता है.
बता दे की इस योजना के मुताबिक सब स्टेशन को 33 केवी फीडर से जोड़ने का निर्णय लिया गया है. बिजली सप्लाई में कोई भी समस्या होने विकल्प के तौर पर 33 केवी फीडर से बिजली सप्लाई होती रहेगी. बिहार के शहरी क्षेत्रों में कुछ वीआईपी इलाकों में बिजली की यह सुविधा दी गई है. लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा.