बिहार में अब जमीन संबंधी कोई भी काम के लिए biharbhumi. bihar. gov. in तैयार है। आपको बता दे की राजस्व विभाग ने जमीन संबंधी सभी काम के लिए एकल खिड़की सुविधा दे दी है। बताते चले की इसे अब गांव में भी हर कोई आसानी से मोबाइल पर देख सकता है । उसके मोबाइल में सिर्फ नेट होनी चाहिए। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पुरानी वेबसाइट में सुधार कर उसे नया लुक दे दिया और साथ ही हर एक सुविधा को एक जगह कर दिया। बता दे की नई वेबसाइट को विभाग के मंत्री रामसूरत कुमार ने लॉन्च की।
जानकारी के लिए बता दे की नए लुक में इस नई वेबसाइट से अब ऑनलाइन दाखिल-खारिज से लेकर परिमार्जन और एलपीसी आदि सभी सुविधाएं पा सकेंगे। कोई भी व्यक्ति इस वेबसाइट पर जाकर अपनी जमाबंदी पंजी और उसके तैयार होने की तारीख भी देख सकेगा। साथ ही, दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) के लिए किये गये आवदेन की रोज की स्थिति भी यहां मिलेगी। अगर म्यूटेशन में कोई गड़बड़ी है तो उसके दुरुस्त करने की व्यवस्था भी यहीं है। विभाग ने अपनी पुरानी व्यवस्था को पूरी तरह बदल दिया। साथ ही एक न्या लुक भी दिया है।
एनआईसी के राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शुरू में इस सॉफ्टवेयर को झारखंड से लिया गया था किंतु धीरे -धीरे उसमें बिहार की जरूरतों के हिसाब से संशोधन किया गया और उसे परिष्कृत कर दिया गया है। अर्थात अब इसे पूरी तरह से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के लिए कस्टमाइज्ड कर दिया गया है।
विभाग से लोगों को होने वाली सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी। अब अपने मोबाइल पर ही सारी सुविधा ले सकेंगे। सॉफ्टवेयर नहीं खुलने की शिकायत भी दूर हो गई। आज इसे लॉन्च कर काफी खुशी हुई।
– रामसूरत कुमार, मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
काफी दिन से इसपर विचार हो रहा था कि लोगों को सिंगल विंडो सुविधा मिले। आज यह व्यवस्था हो गई और एक वेबसाइट पर सारी सुविधा मिलेगी। इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी।