हरयाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने देशी अंदाज के लिए जान जाती हैं। उन्होंने हरियाणवी गानों पर देसी ठुमके लगाकर ही अपनी अलग पहचान बनाई है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अब बड़ा नाम बन चुकी हैं, लेकिन अभी भी वो जमीन से जुड़ी हुई हैं। बॉलीवुड की बाकी अभिनेत्रियों की तरह सपना चौधरी (Sapna Choudhary) शॉर्ट और रिवीलिंग ड्रेस में नहीं दिखती हैं, लेकिन सलावर शूट में ही उनका जलवा बरकरार है। आपको बता दे की हाल ही में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सपना चौधरी देसी अंदाज साफ झलक रहा है। इस वीडियो में सपना और उनके पति वीर साहू भैंसों को नहलाते दिख रहे हैं।
बताते चले की इस वीडियो में पति वीर साहू के साथ सपना चौधरी घर पर भैसों के साथ नजर आ रही हैं। यहां वीर भैसों को नहला रहे हैं। सपना के पति वीर भी बिल्कुल देसी इंसान हैं और उन्हें जानवरों से बहुत प्रेम है। यहीं वजह है कि उनके जानवर भी वीर से बहुत लगाव रखते हैं। यह बात इस वीडियो में भी साफ नजर आ रही है।
भैसों को नहीं समझ आई सपना की बात
इस वीडियो में वीर अपनी भैंसों को नहला रहे हैं। इस बीच सपना एक भैंस को बुलाती हैं, लेकिन वह नहीं आती है। यह देखकर सपना कहती हैं मैं भी तुम्हारी कुछ लगती हूं, मेरी भी सुन लो… सब वीर ही लगता है क्या? बाद में उनके पति वीर आवाज देते हैं और भैंस दौड़ती हुई चली आती है। इस दौरान वीर भैंसों को काफी लाड़ करते दिख रहे हैं। वो भैंस को अपने हाथ से नहलाकर पुचकार रहे हैं।
सपना चौधरी ने यह खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल सब पै, दिलदार कोए कोए. मिलिए हमारे परिवार से, देखिए इन्हें जरा प्यार से…