apanabihar 10 19

भारतीय रेलवे छह सितंबर से एक खास एसी कोच ट्रेन में लगाने जा रहा है। यह एसी-3 कोच होगा। इस कोच को नाम भी दिया गया है एसी-3 टीयर इकॉनमी। इसके लिए पैसेंजर्स को जेब भी कम हल्की करनी पड़ेगी। सबसे पहले इस कोच को प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगाया जाएगा। यह कोच छह सितंबर से ट्रैक पर आ जाएंगे। इन नए कोचेज के साथ रेलवे अपने पैसेंजर्स को एसी-3 में प्रीमियम फील देने की पूरी कोशिश कर रहा है।

Also read: मुजफ्फरपुर, सहरसा, दानापुर, पटना, दरभंगा जैसे जगहों से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

indian railway new coach 1630152256
एसी-3 का नया लुक
भारतीय रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट कर नए इकॉनमी एसी-3 कोच के बारे में जानकारी दी। मिनिस्ट्री ऑफ रेलवेज की ट्वीट के मुताबिक इन कोचेज को पैसेंजर्स की सहूलियत की हिसाब से डिजाइन किया गया है। आम एसी-3 कोचेज की तुलना में इसके लिए पैसेंजर्स को किराया भी कम चुकाना होगा। वहीं इन कोचेज में पहले से अधिक 83 सीटें होंगी। इन एसी-3 इकॉनमी कोचेज को 6 सितंबर से ट्रेन संख्या 02403 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगाया जाएगा। 

Also read: बिहार के इन शहरों से दिल्ली, पुणे, मुंबई, और वडोदरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

indian railway new coach 1630152333
फैसिलिटी के साथ फ्रेश फील
आपको बता दे की मिनिस्ट्री ऑफ रेलवेज ने इस कोच की जानकारी देने वाली ट्वीट के साथ कोच की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एसी-3 इकॉनमी कोच का लुक काफी फ्रेश फील दे रहा है। इसके साथ ही इसमें पैसेंजर्स को काफी सुविधाएं भी दी जा रही हैं। कोच के अंदर का इंटीरियर और डिजाइनिंग काफी लुभावनी है। सीटों का कलर बिल्कुल अलग रखा गया है और स्टील के फ्रेम से इसे शानदार फिनिश दिया गया है। वहीं कोच में मौजूद वॉशरूम में भी पैसेंजर्स को लग्जरी फील दी गई है।

Also read: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, बनेंगे 1530 KM लंबे 7 नए हाइवे

Also read: पटना से आरा, बक्सर के रास्ते सूरत के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.