भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को सिर्फ लंबे लंबे छक्के की वजह से ही नहीं बल्कि नए-नए लुक के लिए भी जाना जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बचे हुए मुकाबलों को यूएई में अगले महीने कराया जाना है। धौनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट की तैयारी के लिए पहुंच चुकी है। वहीं कप्तान साहब भी एक अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं।
पिछले सीजन में औसत प्रदर्शन करने की वजह से टूर्नामेंट के पहले दौर से ही बाहर होने के बाद टीम ने शानदार वापसी की है। आइपीएल के 14वें सीजन के शुरुआती मुकाबलों में दमदार खेल दिखाते हुए टीम ने अंक तालिका में टाप चार में जगह बनाए रखी। अब सीजन के बाकी बचे हुए 31 मुकाबलों में सीएसके पहले से भी बेहतर खेल दिखाकर ट्राफी पर एक बार फिर से कब्जा करना चाहेगी।
सितंबर 19 से शुरू हो रहे आइपीएल के बचे मुकाबलों से पहले ही सीएसके के कप्तान की नई झलक सामने आई है। माही एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं।