आए दिन सोशल मीडिया (social media) पर कई तरह के विडियो वायरल (video viral) होते रहते है कभी शादी विवाह का तो कभी किसी जानवर का विडियो वायरल (video viral) होते रहते है. सोशल मीडिया (social media) पर एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख कर आप भी हैरान हो जाएँगे
पोज देना परा भारी
फ्रांस के पेरिस में स्थित आइफिल टावर (Eiffel Tower, Paris) दुनिया की सबसे मशहूर लोकेशंस में से एक है. हाल ही में एक महिला सलवार सूट पहनकर आइफिल टावर (Eiffel Tower) घूमने गई थी. आम टूरिस्ट (Tourist) की तरह महिला भी आइफिल टावर के सामने पोज देते हुए नीचे उतर रही थी. लेकिन तभी उसका पैर फिसल गया और वो निचे गिरने लगी.
देखे विडियो
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस विडियो को उपलोड किया गया है इस विडियो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.