असम (Assam) के साथ सीमा विवाद के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-306 पर ईंधन ले जाने वाले टैंकरों सहित वाहनों की आवाजाही बंद रहने के साथ मिजोरम सरकार (Mizoram government) ने डीजल और पेट्रोल (Petrol Diesel) के नियंत्रित वितरण का आदेश दिया है. राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया कि अंतरराज्ईय सीमा विवाद के कारण राज्य को ईंधन के भारी संकट का सामना करना पड़ सकता है. ईंधन पड़ोसी राज्य असम के रास्ते मिजोरम पहुंचता है.
वाहनों को मिलेगा सिर्फ इतना पेट्रोल-डीजल
मिजोरम सरकार के फैसले के मुताबिक, 12, 8 और 6 पहिया वाहनों को अधिकतम 50 लीटर तक ईंधन दिया जाएगा और मीडियम मोटर व्हीकल जैसे पिकअप ट्रक को अधिकतम 20 लीटर ईंधन दिया जाएगा. इसके अलावा स्कूटर को अधिकतम 3 लीटर, बाइक को 5 लीटर और कार को अधिकतम 10 लीटर ईंधन दिया जाएगा.
पेट्रोल पंप को दिए गए ये निर्देश
गौरतलब है कि असम के साथ सीमा विवाद शुरू होने के बाद से मिजोरम में फूड और अन्य जरूरी चीजों की सप्लाई पर असर पड़ा है. सभी पेट्रोल पंप को निर्देश दिए गए हैं कि तय मात्रा में ही वाहनों को ईंधन दिया जाए.
इसके अलावा पेट्रोल पंप से ये भी कहा गया है कि उनके पास कितना ईंधन है, इसकी रिपोर्ट स्टेट लीगल मेट्रोलॉजी डिपार्टमेंट को हर दिन सौंपें.