भारतीय दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया टोक्यो ओलंपिक 2020 के 65 किग्रा भार वर्ग में सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। पूनिया अबतक सब पर भारी पड़े हैं। गोल्ड मेडल के प्रबल दावेदार के रूप में उतरे बजरंग ने क्वॉर्टर फाइनल में जिस तरह से अपने विपक्षी को चित किया उससे यह साफ हो गया कि आने वाले मुकाबलों में वह किसी को नहीं छोड़ने वाले हैं।
क्वॉर्टर फाइनल मुक़ाबले में उन्होंने ईरान के मुर्तजा चेका घियासी के खिलाफ अपने अनुभव और कौशल का शानदार इस्तेमाल करते हुए जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। इसके तुरंत बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस वीडियो में उनके कोच शाको बेंटिनिडिस उन्हें मैच के बाद ‘धोबी पछाड़’ मारते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो 2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप का है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही पूनिया मैच जीतते हैं। उनके कोच दौड़ते हुए मेट पर आते हैं और उन्हें गले लगते हैं। जैसे ही पूनिया उन्हें वापस गले लगते हैं कोच उन्हें उठाकर ‘धोबी पछाड़’ मारते हुए मेट के बाहर फेंक देते हैं।
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनके और कोच के बीच एक मैच की मांग कर रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए टेक बैकबैंचर नाम के यूजर ने लिखा “जो काम कोई विरोधी खिलाड़ी नहीं कर पाया, वह बजरंग पूनिया के कोच ने कर दिया। वाह।”