बिहार में मानसून के सक्रिय होने से विभिन्न जिलों में बारिश जारी है। पटना मौसम विभाग केंद्र के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे के दौरान आसमान में बादल छाए रहने के साथ बिहार के उत्तर पूर्व-पश्चिम एवं मध्य बिहार के जिलों में भारी बारिश, मेघ गर्जन व वज्रपात की आशंका है। अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया आदि स्थानों पर मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने, वज्रपात व भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
भोजपुर और अरवल में भी बारिश के आसार
इन जिलों के अलावा भोजपुर, अरवल, मधुबनी, औरंगाबाद, गया, समस्तीपुर आदि जगहों पर मेघ गर्जन, वज्रपात व हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटे के दौरान कई जिलों में बारिश हुई। सिवान के दरौली में 38, बोधगया में 32.8, वैशाली के महुआ में 35.2 मिमी, पूर्णिया में 21.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।