बिहार में मानसून सक्रिय होने से कई जिलों में मध्यम और भारी बारिश हो रही है। तीन दिनों तक ऐसी स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान है। बीते 24 घंटों के दौरान विभिन्न जगहों पर हल्की से मध्यम तो कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई। दक्षिण-पूर्व बिहार में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से कई जिलों के लिए ‘येलो-अलर्ट’ जारी किया गया है।
पटना व इसके आसपास गुरुवार को आकाश में बादल छाए रहने के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। कुछ ऐसी ही स्थिति पटना समेत अन्य जगहों पर बने रहने का पूर्वानुमान है। अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के दक्षिण-पूर्व भाग के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगडिय़ा आदि स्थानों पर मध्यम व भारी बारिश का पूर्वानुमान है।