बिहार में मानसून मेहरबान है। बुधवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हुई। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। बिहार के कई जिलों में देर रात झमाझम बारिश हुई। जून से लेकर अब तक बिहार भर में 657.3 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 18 फीसद अधिक है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। वहां हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है।
उत्तरी बिहार में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग पटना के अनुसार, 24 घंटों के दौरान राज्य के कई स्थानों पर मध्यम तो उत्तर-पूर्व बिहार के एक दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने बताया कि मानसून की ट्रफ लाइन गंगानगर, नारनौल, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश एवं इसके आसपास वाराणसी, पटना, शांति निकेतन और वहां से दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, उत्तरी बिहार के कई स्थानों पर मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश के आसार हैं। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पटना व इसके आसपास क्षेत्रों में गुरुवार को आमतौर पर हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है।