बिहार में मानसून फिर सक्रिय हो गया। मंगलवार को पटना समेत आसपास के क्षेत्रों में आसमान में घने बादल छाने के बाद झमाझम बारिश हुई। इसके बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। बुधवार यानी आज से बारिश का असर तेज होने की संभावना है। मौसम विज्ञानी संजय कुमार की मानें तो पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व आदि जिलों को लेकर येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान है कि 28 जुलाई से 31 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश के आसार हैं।
बिहार के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश व वज्रपात के आसार
मौसम विभाग केंद्र के अनुसार, इन दिनों कम दबाव का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है। वहीं, वायुमंडल के मध्य में बना चक्रवाती परिसंचरण राज्य में अगले तीन से चार दिनों में पश्चिम की ओर अग्रसर होने का अनुमान है। परिणाम स्वरूप प्रदेश के अधिसंख्य हिस्सों में आने वाले दो से तीन दिनों के दौरान मध्यम व भारी बारिश, वज्रपात की संभावना है। वज्रपात की आशंका वाले क्षेत्रों में लोगों को बिना जरूरत घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है। बिहार में इस साल मानसून अब तक अच्छी-खासी बारिश करा चुका है।