बिहार में पिछले 24 घंटे से मानसून (Bihar Monsoon Update) के सक्रिय होने की वजह से एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी वज्रपात के साथ मध्यम से भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के साथ-साथ मध्य बिहार के लिए अलर्ट (Weather Alert) जारी किया है. पटना, गया, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालन्दा, बांका में जहां 72 घंटे का अलर्ट है, वहीं मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी समेत कई जिलों को भी अलर्ट किया गया है.
रात से ही बांका, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज जिलों में मध्यम बारिश हो रही है और बाकि जिलों में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो बिहार में सोमवार से ही ट्रफ रेखा नीचले हिस्से से गुजर रही है और श्रीगंगानगर, हिसार, दिल्ली से होकर बंगाल की खाड़ी से मिल रही है. ट्रफ रेखा की वजह से मानसून एक्टिव हो गया है और मौसम में अचानक बदलाव देखे जा रहे हैं. राज्य में एक महीने से सामान्य से 33 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इस दौरान जून के मुकाबले जुलाई में मानसून कमजोर रहा है.