ऐतिहासिक शहर झांसी तक जाने वालों के लिए अच्छी खबर। रेलवे ने तकरीबन डेढ़ साल बाद कोलकाता से झांसी के बीच चलने वाली प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस को चलाने की हरी झंडी दे दी है। झांसी से 30 जुलाई से ट्रेन चलने लगेगी। कोलकाता से इस ट्रेन को एक अगस्त से चलाया जाएगा। रेलवे ने इस ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। झांसी से हर शुक्रवार को खुलेगी जबकि कोलकाता से प्रत्येक रविवार को चलेगी।इस ट्रेन में दोनों ओर से टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। सेकेंड सीटिंग से सेकेंड एसी तक आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।
कहां-कहां होगा ठहराव
इस ट्रेन का ठहराव नैहाटी, बर्द्धमान, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यूल, पटना, आरा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, गोविंदपुरी, कालपी और उरई में होगा।
01106 झांसी कोलकाता एक्सप्रेस झांसी से रात 9:20 पर खुलेगी। दूसरे दिन रात 9:05 पर कोलकाता पहुंचाएगी।
01105 कोलकाता झांसी एक्सप्रेस कोलकाता से सुबह 7:25 पर खुलेगी। दूसरे दिन सुबह 7:20 झांसी पहुंच जाएगी।
पहले बैरकपुर अब नैहाटी होकर चलेगी, टाइम टेबल भी बदला
कोलकाता झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस पहले कोलकाता से झांसी के बीच बैरकपुर होकर चलती थी। अब इस ट्रेन को बैरकपुर के बजाय कोलकाता से नैहाटी होकर चला जाएगा। दोनों ओर से ट्रेन नैहाटी होकर चलेगी। ट्रेन के टाइम टेबल में भी संशोधन किया गया गई। पहले कोलकाता से सुबह 7:25 पर खुलकर दूसरे दिन सुबह 9:00 बजे झांसी पहुंचती थी। अब परिवर्तित समय पर पहुंचेगी। वापसी में भी झांसी से रात 9:05 पर पर खुलकर पहले रात 10:00 बजे कोलकाता पहुंचती थी। अब एक घंटे पहले पहुंच जाएगी।