मैंगोस्टीन: ये फल देखने में भले ही विदेशी हो, लेकिन इस भारतीय फल के खूब फायदे हैं। ये ट्रॉपिकल फल साइज में नारंगी जितना है और स्वाद में काफी हद तक आम की तरह होता है।
कमरख: ये क्रंची और जूसी फल बहुत कम मीठा होता है। हालांकि पकने के बाद ये पूरी तरह से मीठा हो जाता है। इस फल की चाट बनाकर खाई जाती है। साथ ही इसका आचार और जैम भी बनाया जाता है।
फालसा : इस खट्टे मीठे फल के बारे में हो सकता है आपने सुना हो। ये फल भारत के कई हिस्सों में मिलता है। गर्मियों में इसे ठंडा करने के बाद नमक और काली मिर्च पाउडर डाल कर खाते हैं। वहीं कुछ लोग इसमें चीनी डालकर खाते हैं।
लोटका: इस फल को लांगसत, लांगजोन, लॉन्गकॉन्क आदि के नाम से जाना जाता है। हल्के पीले रंग के इस फल में छोटे छोटे कांटे होते हैं। खट्टा मीठा ये फल लीची की तरह लगता है।