अक्सर लोगों के बारे में यह कहा जाता है कि सांप को दूध पिला रहा है। एक ना एक दिन तो डसेगा ही।
लेकिन एक ऐसी लड़की जो पिछले 7 सालों से कई खतरनाक सांपों के साथ रहती है खाती है, खेलती है सोती है, लेकिन अब तक सांपों ने कुछ नहीं किया है।
कानपुर के घाटमपुर की रहने वाली नाज़नीन जिसका दूसरा नाम काजल है। 13 साल की काजल पिछले 7 वर्षों से कोबरा प्रजाति जैसे खतरनाक 6 सांपों के साथ रहती है।
काजल के पिता बताते हैं कि जब वह 6 साल की थी, तब दो कोबरा सांप आकर उसकी गर्दन में लटक गए।
जिसके बाद उन उसके घर वालों ने सांपों को भगाने का बहुत प्रयत्न किया और सपेरे को बुलाकर उनके साथ सांपों को भेज दिया।
अगले दिन वह कोबरा सांप सपेरे के पिंजरे से भागकर फिर काजल के पास आ गए। उसके बाद से काजल उन्हीं के साथ रहने लगी।
कोबरा सांप जिसके काटने के बाद इंसान का बचना असंभव है। कोबरा सांप के बारे में एक सच्चाई है कि वह एक साथ 40 लोगों की जानें ले सकता है है।
लेकिन अब पूरे गाँव में विषकन्या के रूप में प्रसिद्ध हो चुकी काजल कोबरा सांपों के साथ 24 घंटे रहती हैं। इन्हीं के साथ खेलती, खाती और चारपाई पर सोती भी है और इन सर्पों से बहुत ज़्यादा प्यार दुलार करती हैं।