पर्यटन (Tourism) के लिहाज से भारतीय रेलवे (Indian Railway) के नए डिजाइन की विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) वाली ट्रेनों का संचालन बेहद अहम माना जा रहा था. इस बीच दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR) ने कर्नाटक (Karnataka) में चलने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनों में सभी नए विस्टाडोम कोच लगाने का जो फैसला किया था उसकी शुरुआत हो गई है. माना जा रहा है कि इस फैसले से पर्यटन को नई रफ्तार मिलेगी. इन पारदर्शी विस्‍टाडोम कोच में सवार सैलानियों और मुसाफिरों को प्रकृति, खासकर वेस्‍टर्न घाट की प्राकृतिक छटा को करीब से निहार सकेंगे. इसी सिलसिले में कर्नाटक की पहली विस्टाडोम कोच से लैस गाड़ी रविवार को रवाना होकर अपनी मंजिल तक पहुंची.

बेहतरीन इंटीरियर

vistadome coach interior design
कोच तकनीकी रूप से एडवांस हैं. इनमें वाई-फाई आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम भी है. इन्हे बनाने में बहुत अधिक शीशे का इस्तेमाल हुआ है. कांच को टूट-फूट और स्क्रैच से बचाने के लिए खास ग्लास शीट भी लगी है. पिछले साल विस्‍टाडोम टूरिस्ट कोच का 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर ट्रायल पूरा हुआ था. ट्रेनों को दादर, मडगांव, अराकु घाटी, कश्मीर घाटी, डार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, कालका शिमला रेलवे, कांगडा घाटी रेलवे, माथेरान हिल रेलवे, नीलगिरी माउंटेन रेलवे में इन ट्रेनों को चलाने पर विचार हुआ था.

विस्टाडोम कोच की खासियत

Breathtaking views aboard karnataka's first vistadome train
इन कोच में बड़े शीशे की खिड़कियां हैं तो इन कोच की छत भी शीशे की है. ऑब्जर्वेशन लाउंज होने के साथ इस कोच में घुमाई जा सकने वाली सीटें भी हैं. इन सबकी मदद से टूरिस्ट बाहर के खूबसूरत नजारे बिना किसी रुकावट के देख सकेंगे. जब ट्रेन टूरिस्ट लोकेशन से गुजरेगी तो मुसाफिरों को तस्वीरें और सेल्फी लेने में भी आसानी होगी. वहीं घूमने वाली सीटों की मदद से आप सीट पर बैठे-बैठे ही चारों तरफ का नजारा ले सकेंगे.

रेलवे का देशव्यापी कंसेप्ट

Top glass Train concept
रेलवे (Railway) ने कश्मीर (Kashmir) में भी इस तरह के टॉप ग्लास (Top Glass) यानी शीशे की छत वाले कोच लगाने का फैसला किया था. (फाइल फोटो)

दिखेंगे अद्भुत नजारे

Enjoy scenic western ghats with vistadome coach
रेल अधिकारियों का कहना है कि पश्चिमी घाट से होकर संचालित होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के विस्टाडोम कोच में बैठा हर यात्री हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देख सकेगा. सुंदर सकलेशपुर-सुब्रह्मण्य घाट खंड इन यात्राओं का मुख्य आकर्षण है. पहाड़ों और घाटियों की लुभावनी झलक पेश करेंगे, जो मानसून के दौरान और भी खूबसूरत हो जाता है.

सुविधाजनक सीटें

New Feel in Vistadome Coach
दक्षिण पश्चिम रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि एक्‍सप्रेस ट्रेनों में सुविधाओं से लैस ये कोच यात्रियों के सफर की थकान को कम करेंगे.

कर्नाटक में शुरू हुआ सफर

Bengaluru bound passengers marvel Train
खूबसूरत नए डिजाइनर Vistadome Coach वाली ट्रेनों के रूट की बात करें तो सबसे पहले बेंगलुरु में यशवंतपुर और मंगलुरु जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेनों चुना गया था. 

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.