नाहक मोटर्स ने हाल ही में लॉन्च की गई 100 फीसदी मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक साइकिल गरूड़ और ज़िप्पी की होम डिलीवरी शुरू 15 अगस्त से शुरू करने का ऐलान किया है, जिसके बाद अब ग्राहकों को इन्हें खरीदने के लिए कहीं पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन इलेक्ट्रिक साइकिल्स की कीमत क्रमशः 31,999 और 33,499 रुपये तय की गई है। आपको बता दें कि पहले चरण मे देश भर में ऑनलाइन प्री-बुकिंग 2 जुलाई से 11 जुलाई 2021 के बीच की जाएगी। महज मात्र 2,999 रुपये में इन साइकिल्स की बुकिंग की जा सकती है।
नाहक मोटर्स ने इन ई-साइकिल्स को खासतौर पर भारतीय जलवायु को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया है। ई-साइकिल्स की लिथियम बैटरी तकरीबन 2 घण्टे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है और एक बार पूरी तरह से चार्ज हो जाने के बाद यह 10 पैसे में 1 किलोमीटर यानी 1 रुपये में 10 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसे नियमित पावर सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है। ये ई-साइकिल्स मिक्स्ड आयरन फ्रेम के साथ आएंगी।
प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध दोनों माॅडल्स गरूड़ और ज़िप्पी बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं। इसमें ग्राहकों को रिमूवेबल बैटरी, एलसीडी डिस्प्ले और पैडल सेसंर टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है। प्री-बुकिंग की प्रक्रिया बेहद आसान है, ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर लॉगइन करके अपनी पसंदीदा साइकिल को चुन सकते हैं। इसके बाद एक फाॅर्म भर कर महज 2999 रुपये का भुगतान कर प्री-बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग प्रक्रिया पूरी करने वाले सभी उपभोक्ताओं को नाहक मोटर्स 13 जुलाई तक ई-साइकिल डिस्पैच करने की पूरी जानकारी देगा और होम डिलीवरी 15 अगस्त 2021 से शुरू हो जाएगी।
नाहक मोटर्स की ई-साइकिल खासतौर पर भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। चार्ज होने के बाद ई-साइकिल 40 किलोमीटर की दूरी तय करती है, इस साइकिल को चलाने के लिए किसी तरह के लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी।
नाहक मोटर्स ने ऑटो एक्स्पो 2020 के दौरान भारत की दो पहली हाई-स्पीड स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइकों- पी14 और आरपी 46 का लॉन्च किया था। इन बाइकों की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घण्टा है और एक बार चार्ज करने पर ये 150 से 180 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं।