राशन कार्ड की मदद से पात्र लाभार्थियों को कम दामों में राशन मिलता है. केंद्र सरकार ने देश के राशन कार्ड धारक नागरिकों को लाभ पहुंचाने के ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना की शुरुआत की है. कोरोना काल में, केंद्र सरकार ने सभी राशन कार्ड धारक नागरिकों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया था.
वहीं अगर आपका राशन कार्ड नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं. यहां किसी भी राज्य के राशन कार्ड धारकों को जानकारी मिल सकेगी.
इससे आप राशन डीलर से राशन ले सकते हैं. साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि राशन कार्ड में परिवार के किन सदस्यों के नाम अपडेट हुए हैं. आइए जानते हैं राशन कार्ड को डाउनलोड करने पूरा प्रोसेस..
स्टेप.1: सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in पर जाना होगा.
स्टेप.2: वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर की तरफ राशन कार्ड्स (Ration Cards) का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
स्टेप.3 क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें ‘View Ration Card Dashboard’ और ‘Ration Card Details On State Portals’का विकल्प दिखाई देगा. इसमें आपको दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
स्टेप.4: क्लिक करने के बाद आपको सभी राज्य के नाम दिखेंगे और इसमें अपने राज्य का चयन करें.
स्टेप.5: अपने राज्य (State) के चयन के बाद आपको अपने जिले (District) का चयन का चयन करें.
स्टेप.6: इसके बाद आपको Urban (नगरीय क्षेत्र) और ग्रामीण क्षेत्र Rural के भाग दिखाई देंगे. आप जिस क्षेत्र के हैं. वहां पर जाएं.
स्टेप.7: यहां पर आपको आपके राशनकार्ड की दुकान और डीलर का नाम दिया होगा. उसके आगे दिए गए राशनकार्ड पर क्लिक करें.
स्टेप.8: यहां आपको सभी राशन कार्ड की सूची दिख जाएगी. आपको अपना राशन कार्ड सलेक्ट करना होगा. जिसे आप सेव भी कर सकते हैं.