राजधानी और आसपास के इलाके में अभी तीन दिनों तक उमस भरी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। हालांकि राज्य के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तर एवं दक्षिण बिहार के जिलों में मध्यम स्तर तक की बारिश, मेघगर्जन व बिजली चमकने के आसार हैं। इसके लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण के अलावा सीतामढ़ी, औरंगाबाद, गया और मधुबनी जिले में हल्की बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है। वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।
उमड़ते-घुमड़ते रहे बादल लेकिन बरसे नहीं
बारिश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मोतिहारी में 107 मिमी, जबकि बगहा में 66 मिमी दर्ज की गई। मंगलवार देर रात पटना में भी बूंदाबांदी हुई थी। उस दौरान नौ मिमी बारिश हुई। बुधवार को दिनभर उमस की स्थिति रही। आसपास में बादल उमड़ते-घुमड़ते रहे लेकिन बारिश की स्थिति नहीं बनी। अगले 24 घंटे में बारिश के लिए स्थितियां अनुकूल हैं। वहीं 48 घंटों में पटना समेत अन्य जगहों पर मौसम में खास परिवर्तन होने के आसार नहीं हैं। अभी उमस की स्थिति को झेलना ही होगा।