राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ( Lalu Yadav ) ने सोमवार को पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में यह कहते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा कि जल्द आप सबके बीच पटना आऊंगा। पूरे बिहार का दौरा कर हर जिले में उपस्थिति दर्ज कराऊंगा। भावुक होकर बोले तेजस्वी (Tejashwi yadav ) और राबड़ी ना होते तो हम रांची में ही मर गए होते। दिल्ली के एम्स में ले जाकर इलाज कराया। बहुत सेवा की। खानपान और पानी का थोड़ा परहेज है लेकिन बहुत जल्द आप सबके बीच आऊंगा। लालू बोले, आज बिहार बहुत पीछे हो गया है। लोगों के साथ जुल्म और ज्यादती हो रही है।

उन्होंने कहा कि जनता दल से अलग हुए सभी साथियों ने दिल्ली के बिहार भवन में राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया। कर्नाटक के पूर्व सीएम रामकृष्ण हेगड़े के सुझाव पर राष्ट्रीय जनता दल नाम रखा। कहा कि आज हमें खुशी है कि लगातार संघर्ष और आंदोलन के बल पर बिहार में नंबर वन की पार्टी राजद है।

तेजस्वी ने चुनाव में उम्मीद से बेहतर काम किया : लालू ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हम बाहर नहीं आ सके लेकिन इतनी कम उम्र में तेजस्वी ने जो 2020 के विधानसभा चुनाव में काम किया, इसकी उम्मीद हमें नहीं थी। इसमें आप सभी लोगों के साथ तेज प्रताप का भी सहयोग रहा, इसके लिए सभी को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि राजद का एक-एक नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से एकजुट है। कहा कि न दो करोड़ का वादा करने वालों ने और न ही 19 लाख वालों ने रोजगार दिया।

अंत में उन्होंने पटना के मंच पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित कई नेताओं का बारी-बारी से नाम लेकर कहा कि हम सबको देख और पहचान रहे हैं। अंत में दिल्ली में लालू ने केक काटा। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद मीसा यादव सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.