इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) शुक्रवार को मार्केट कैप के लिहाज से देश का दूसरा सबसे बड़ा लिस्टेड सरकारी बैंक बन गया। उसने पंजाब नैशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की। बैंक का मार्केट कैप 50 हजार करोड़ से ऊपर पहुंच गया। फरवरी में पेश आम बजट में दो सरकारी बैंकों के निजीकरण की घोषणा की गई थी। इसके तहत सरकार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) और इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है।

निजीकरण की सुगबुगाहट से इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयरों में पिछले एक महीने में 57 फीसदी तेजी आई है। बैंक का मार्केट कैप 51,887 करोड़ रुपये पहुंच गया है जबकि पीएनबी का मार्केट कैप 46,411 करोड़ रुपये और बीओबी का 44,112 करोड़ रुपये है। एसबीआई (378,894.38 करोड़ रुपये) मार्केट कैप के लिहाज से पहले नंबर पर है। पिछले एक महीने में पीएनबी का शेयर 4 फीसदी गिरा है जबकि बीओबी के शेयर में 5 फीसदी तेजी आई है। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 1 फीसदी तेजी आई है।

मार्च तिमाही का रिजल्ट
आईओबी का शेयर 30 जून, 2021 को 29 रुपये पर पहुंच गया था जो मई 2017 के बाद इसका उच्चतम स्तर था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार आईओबी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का निजीकरण कर सकती है। मार्च तिमाही में आईओबी का नेट प्रॉफिट दोगुना बढ़कर 350 करोड़ रुपये रहा जो उससे एक साल पहले 144 करोड़ रुपये था। हालांकि इस दौरान बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम में 8.4 फीसदी की कमी आई लेकिन नॉन-इंट्रेस्ट इनकम 93.5 फीसदी के उछाल के साथ 2,016 करोड़ रुपये रही।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.