भारतीय रेलवे नए नए इनोवेशन पर काम कर रहा है. हाल ही में रेलवे में कई आविष्कार देखे गए हैं, जो ना सिर्फ यात्रियों के यात्रा अनुभव को अच्छा बना रहे हैं, जबकि इससे लागत कम होने के साथ ही पर्यावरण को कम नुकसान हो रहा है. ऐसे में अब रेलवे ने विजयवाड़ा स्टेशन पर ऐसा ही प्रयोग किया है, जो वाकई हैरान कर देना वाला है. इससे ना सिर्फ रेलवे की बचत में बढ़ोतरी होने वाली है बल्कि इससे ग्राहकों को सुखद अनुभव होगा.

अब केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है और भारत के इस अनोखे प्लेटफॉर्म के बारे में बताया है. ऐसे में जानते हैं इसमें क्या खास है, जिसकी वजह से दुनियाभर में इसकी काफी चर्चा हो रही है. जानते हैं विजयवाड़ा का इस खास प्लेटफॉर्म के बारे में, जो वाकई हैरान कर देने वाला प्रयोग है…

पहली बार बना सौलर शेल्टर

दरअसल, इस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर शेल्टर की जगह सौलर पैनल लगे हुए हैं. इन सौलर पैनल के जरिए सौर ऊर्जा के जरिए बिजली बनाई जाती है और इस पैनल से यात्रियों को शेल्टर भी बनाया जाता है. वैसे विजयवाड़ा स्टेशन पर किया गया ये प्रयोग काफी इनोवेटिव है. अब यह पहला स्टेशन है, जहां इस तरह के शेल्टर बनाए हैं, जिससे बिजली भी बन रही है. इन पैनल से 130 kwp क्षमता तक बिजली उतपन्न हो जाती है.

रेल मंत्री की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, विजयवाड़ा स्टेशन भारत का पहला स्टेशन है, जहां solar photovoltaic cover-over-platform बनाए गए हैं. रेल मंत्री ने बताया कि इससे 8.1 लाख रुपये सलाना बचत की जाएगी और इससे स्टेशन की 18 फीसदी पॉवर रिक्यवायरमेंट पूरी होगी. साथ ही ये प्लेटफॉर्म पर शेल्टर की तरह काम करेगा. आप तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह किस तरह बनाए गए है.

ये बीआईपीवी सौलर रूफ हैं, जिनसे बिजली भी बनाई जाएगी. इससे हर साल 2.2 लाख यूनिट बनाई जाएगी, जो रेलवे को लाखों रुपये का फायदा पहुंचाएंगे. बता दें कि पहले दिसंबर 2019 में स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4 और 5 में 65 KwP कैपिसिटी के पैनल लगाए गए थे और अब अन्य प्लेटफॉर्म पर भी यह इनोवेशन किया गया है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.