हर महीने बिजली का बिल इतना ज्यादा क्यों आता है? इस यक्ष प्रश्न का उत्तर तो बिजली का बिल भेजने वालों के पास भी नहीं होगा. इसलिए खुद बिजली का बिल घटाने की जुगत में जुटने ही सबसे अच्छा है. आज हम आपको ऐसे 3 तरीके बताएंगे जिसे अपनाकर आप बिजली का बिल कम कर सकते हैं, और पहले दिन से ही आपको इसका असर दिखने लगेगा. आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं पे 3 तरीके…

1. पुराने बल्बों की जगह LED लगाएं

पुराने फिलामेंट वाले बल्ब और सीएफएल काफी बिजली कन्ज्यूम करते हैं. इन्हें अगर LED बल्ब से बदल दिया जाए तो ना सिर्फ आपका बिजली का बिल कम आएगा, बल्कि रोशनी भी दोगुनी हो जाएगी. अगर आंकड़ों पर बात करें तो 100 वाट का फिलामेंट वाला बल्ब 10 घंटे में एक यूनिट बिजली की खपत करता है. जबकि 15 वाट का सीएफएल 66.5 घंटे में एक यूनिट बिजली लेता है. वहीं 9 वाट का एलईडी 111 घंटे होने पर एक यूनिट बिजली कन्ज्यूम करेगा.

2. इलेक्ट्रिक सामान खरीदते वक्त रेटिंग का रखें ध्यान

इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे फ्रिज, एयर कंडीशनर आदि खरीदते समय रेटिंग का खास ख्याल रखना चाहिए. हमें हमेशा 5 स्टार रेटिंग वाले उपकरण खरीदने की कोशिश करनी चाहिए. इन उत्पादों की शुरुआती कीमत तो थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन इनमें बिजली का बिल काफी कम आता है, और लंबे समय तक उपयोग करने पर उनकी कीमत वसूल हो जाती है.

3. काम पूरा होने पर उपकरण को बंद करना ना भूलें

अक्सर ऐसा होता है कि हम लाइट, पंखा और AC बंद किए बिना ही कमरे से बाहर चले जाते हैं जो सही नहीं है. बिजली से चलने वाले उपकरणों को यूज ना होने पर बंद कर देना चाहिए. इससे बिजली की बर्बादी होने से आप बचा पाएंगे और आपका बिजली का बिल भी यकीनन कम हो जाएगा. आलस छोड़कर आप इस काम को कर सकते हैं. ये बिजली की बचत करने का सबसे आसान तरीका है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.