बिहार बिजली उपभोक्ताओं को विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। बिजली विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित किया है जिनका अब तक बिल जमा नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार अप्रैल-मई में बिजली बिल नहीं देने वाले बिजली उपभोक्ताओं को बिल का भुगतान करना होगा। वरना उनकी बिजली काट दी जाएगी। इसके लिए 1 जुलाई से अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को बिजली कंपनी के प्रबंधन निदेशक ने वीडियो कांफ्रेसिंग कर जिले के बिजली अधिकारियों को निर्देश दिया है।
शहरी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि अप्रैल मई में बिजली बिल भुगतान नहीं करने वालों को बिल भुगतान करना होगा। बिजली बिल भुगतान के लिए कई विकल्प हैं। उपभोक्ता ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकते हैं। काउंटर पर बिल भुगतान किया जा सकता है।
इसके अलावा जो मीटर रीडर घर पर जाते हैं लोग उनके माध्यम से भी बिल भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों ने अप्रैल मई में बिजली का बिल भुगतान नहीं किया है। जून तक का समय दिया जा रहा है। जो उपभोक्ता 30 जून तक भुगतान नहीं करेंगे उनकी बिजली 1 जुलाई के बाद काट दी जाएगी। 1 जुलाई से इसके लिए विशेष अभियान शुरू होगा।