क्या आपको भी अपना खोया हुआ या फिर चुराए गए स्मार्टफोन की लोकेशन का पता लगा है? अगर हां, तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप किसी भी फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। आजकल फोन की लोकेशन का पता लगाना बच्चों का खेल है लेकिन अगर आप का फोन स्विच ऑफ कर दिया गया हो तो या फिर उसकी बैटरी खत्म हो जाए तो क्या करेंगे आप, मतलब इस स्थिति में आप अपने फोन को कैसे ढूंढेंगे। आज इस लेख में हम आपके ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब देने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि इस स्थिति में आप कैसे ढूंढ पाएंगे फोन।
क्या हम अपना फोन बिना डाटा कनेक्शन के ट्रैक कर सकते हैं?
आप में से कई लोगों के मन में यह सवाल होगा कि क्या हम बिना डाटा कनेक्शन या इंटरनेट के अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि आप बिल्कुल ऐसा कर सकते हैं। ऐसी कई सारी मैपिंग ऐप्स हैं जिनकी मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आपका फोन आखिर हैं कहां। हमारे फोन का जीपीएस सिस्टम दो तरह से काम करता है। जब हमारे फोन में डाटा कनेक्शन हो तब या फिर जब हमारे फोन में वाई-फाई कनेक्ट हो तब। यह अस्सिटेंट जीपीएस या ए-जीपीएस का इस्तेमाल करता है। यह फोन के नजदीकी सेल फोन टावर्स की लोकेशन को इस्तेमाल करता है और ज्ञात वाई-फाई नेटवर्क के स्थान का इस्तेमाल कर डिवाइस की लोकेशन का पता लगाता है।
क्या हम गूगल मैप्स की मदद से अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं?
जी हां, आप गूगल मैप्स की मदद से अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं। उसके लिए थोड़ी प्रोएक्टिव होना होगा। आपके अपने फओन में फाइंड माय डिवाइस ऐप को डाउनलोड कर देना है। इसे उसी जीमेल आईडी से लॉग इन करना होगा जो आप इस्तेमाल करते हैं। बस आपका काम हो जाएगा। अब अगर कभी आपका फोन गुम हो जाता है या खो जाता है तो आपको फिर गूगल मैप्स पर जाना होगा। फिर इसके मेन्यू पर जाएं और YOUR TIMELINE पर टैप करें। इसके बाद आपको वहां पर तारीक डाल देनी है। यह वही तारीख होनी चाहिए जिस दिन आपका फोन खोया है। आपको आपके खोए हुए फोन की सारी लोकेशन पता लग जाएगी। यह जानकारी उसी दिन की होगी जब आपका फोन खोया होगा।
अगर हमारा फोन एयरप्लेन मोड पर है तो क्या कोई उसकी लोकेशन को ट्रैक कर पाएगा?
आपके मन में भी ऐसा सवाल हैं तो हम आपको बता दे अगर आपने अपना फोन एयरप्लेन मोड़ पर डाला हैं तो आपकी लोकेशन कोई भी ट्रैक नहीं कर पाएगा।