blank 9 21

भागलपुर के सुल्‍तानगंज प्रखंड के बाथ थाना क्षेत्र स्थित करहरिया गांव निवासी सहायक शिक्षक देवदत्त प्रसाद सिंह व कविता सिन्हा की 26 वर्षीय बड़ी पुत्री मधु भारती ने सीटीईटी, एसटीईटी व दारोगा की रिजल्ट निकालने में कामयाब हुई है। लेकिन मधु की लक्ष्य एसडीएम बनने की है। जिसके लिए बीपीएससी की तैयारी में जुटी हुई है। फिलहाल केन्द्रीय विद्यालय व उच्च विद्यालय की शिक्षिका पद को छोड़ दारोगा पद चयन की है।

Also read: बिहार के इन जिलों में होगी अच्छी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

मधु के पिता ने बताया कि पहली से लेकर दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई डीपीएम उच्च विद्यालय करहरिया से की है। वर्ष 2009 में मैट्रिक फस्र्ट डिवीजन, एसपीएस महाविद्यालय शंभूगंज से 2011 में इंटर सेकंड डिवीजन, आर ए कांलेज शंभूगंज से वर्ष 2015 में स्नातक फस्र्ट और सुंदरवती महिला कांलेज भागलपुर से बीएड फस्र्ट व पीजी की तीन परीक्षा में फस्र्ट क्लास है। पीजी की अंतिम परीक्षा बांकी है। वर्ष 2020 में सीडीईटी की परीक्षा पास की है। अंतिम प्रकिया की फार्म भरना बांकी हैं। वर्ष 2021 में सीटीईटी की परीक्षा पास की है। इसमें अंतिम सफलता भी प्राप्त की है।

Also read: बिहार के इन दो जिलों में बनेगा एयरपोर्ट, जाने बिहार में कहा बनेगा एयरपोर्ट

पिता बोले महिला उत्पीडऩ को देख, पीडि़त महिला को न्याय दिलाने के लिए ठान मधु एसडीएम बनना चाहती है। इसके लिए बीपीएससी की तैयारी भी कर रही है। दूसरी ओर पुत्री ने सीटीईटी, एसटीईटी व दारोगा की रिजल्ट निकाली है। जिसमें फिलहाल दारोगा की नौकरी करने की निर्णय ली है। इधर मधु की बेहतर प्रयास को देख पूरा करहरिया सहित आस-पास के गांवों के लोगों के बीच भी खुशी की लहर देखने को मिल रही है।

Also read: बिहार के इन 5 शहरों में बनने वाला है एयरपोर्ट, देखें जिलों का नाम

मधु भी को दी बधाई

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिज़ाज गर्मी से मिली राहत, यहां होगी बारिश

लगातार सफलता का परचम लहराने वाली मधु से मिलने लोग रहे हैं। उन्‍हें बधाई दे रहे हैं। उनसे प्रेरणा ले रहे हैं। उनकी पढ़ाई के बारे में पूछताछ करते हैं। किसे तैयारी की, इसकी जानकरी लेते हैं। मधु की इस उपलब्धि से स्‍वजन ही नहीं, बल्कि आसपास के सभी लोग खुश हैं। जिस शिक्षण संस्‍थानों ने मधु ने पढाई की, वहां जश्‍न का माहौल है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.