बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 64वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है. वे सभी कैंडिडेट्स को 64वीं मुख्य परीक्षा में सफल हुए थे और इंटरव्यू के फाइनल राउंड में भी उपस्थित हुए थे वे अपना रिजल्ट बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं.बीपीएससी 64वीं फाइनल रिजल्ट 2021 के अनुसार कुल 1454 उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया गया है.

BPSC के 64वें रिज़ल्ट में दरभंगा के शांति विरार लक्ष्मीसागर दरभंगा के रहने वाले श्री सुरेश चंद्र झा सेवानिवृत्त स्वास्थ्य विभाग और श्रीमती सरोज झा के पुत्र प्रशांत कुमार झा Roll: 399399 ने 139 वां स्थान लाकर रेवेन्यू ऑफिसर बनाए गए.

वह शुरू से ही मेधावी रहे हैं प्रशांत कुमार झा की कामयाबी पर इलाके मे खुशी की लहर है प्रशांत ने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की है 12वीं तक रोज पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की बीटेक आईआईआईटी जबलपुर कंप्यूटर साइंस 2016 में पास किया सितंबर 2016 से जून 2018 तक ओरेकल सॉफ्टवेयर कंपनी में काम किया.

भाई निशांत कुमार झा एमबीबीएस डॉक्टर हैं इनका स्थाई पता ग्राम धनकोर जिला मधुबनी है प्रशांत कुमार झा अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता ,कृष्णा IAS और विजन दरभंगा को देते हैं

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.