भारतीय रेलवे फिर से अपनी सेवा को ट्रैक पर लाने में जुट गया है. रेलवे ने शनिवार को 24 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों (Special Passenger Trains) को शुरू करने की घोषणा की. ये ट्रेनें कोरोना महामारी की वजह से बीच में बंद कर दी गई थीं.

बिहार-यूपी के लोगों को फायदा

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने दोबारा शुरू हुई इन 24 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों की सूची जारी की है. इनमें से अधिकतर ट्रेनें बिहार और यूपी के बीच चलने वाली हैं. कोरोना महामारी की वजह से रास्ते में अटके लोगों को इन ट्रेनों से वापस लौटने में मदद मिलेगी. 

रेलवे के मुताबिक दरभंगा-हरनगर के बीच चलने वाली DEMU पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (नंबर 05591/05592) फिर से चालू कर दी गई है. इसी तरह दरभंगा-झांझरपुर के बीच चलने वाले DEMU पैसेंजर स्पेशल (नंबर 055790 और 05580) भी फिर से चलनी शुरू हो गई है. 

सहरसा- बरहरा कोठी के बीच चलने वाली DEMU पैसेंजर ट्रेन (नंबर 05230 / 05229) भी फिर से बहाल कर दी गई है. बरहरा कोठी और बनमनखी के बीच चलने वाली DEMU पैसेंजर ट्रेन (नंबर 05238 / 05237) भी फिर से चलनी शुरू हो गई है. राजगीर और फतुहा के बीच चलने वाली MEMU पैसेंजर ट्रेन (नंबर 03224 / 03223) भी फिर से शुरू हो गई है.

शुरू हुई ये स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और दिलदारनगर जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन (03641 / 03642) भी बहाल कर दी गई है. दिलदारनगर और तारीघाट के बीच चलने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (नंबर 03647 / 03648) भी चलनी शुरू हो गई है. गया और किउल के बीच चलने वाली MEMU पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (नंबर 03356 / 03355) भी ऑपरेशनल कर दी गई है.

कोरोना की वजह से की गई थी बंद

वैशाली और सोनपुर के बीच चलने वाली DEMU स्पेशल ट्रेन (नंबर 05519 / 05520) भी चालू कर दी गई है. सोनपुर और कटिहार के बीच चलने वाली 
MEMU स्पेशल ट्रेन (नंबर 03368-03367) भी शुरू कर दी गई है. कटिहार-समस्तीपुर के चलने वाली MEMU स्पेशल ट्रेन (नंबर 03315-03316) भी लोगों के लिए शुरू कर दी गई है. वहीं सोनपुर-छपरा के बीच चलने वाली MEMU स्पेशल ट्रेन (05247 / 05248) भी अब ऑपरेशनल हो गई हैं. 

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.