दरभंगा एयरपोर्ट चालू होने से दरभंगा सहित मिथिला के लोगों के लिए दूर की यात्रा सुगम हो गई है। एयरपोर्ट से अब तक केवल स्पाइसजेट के विमान ही उड़ान भर रहे थे लेकिन अब पांच जुलाई से इंडिगों की फ्लाइट्स भी टेकऑफ करती हुई दिखेंगी। इससे लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। इंडिगो एयरलाइंस ने कोलकाता और हैदराबाद के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।
पांच जुलाई से इंडिगों के विमान भरेंगे उड़ान
बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता संजय कुमार झा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘बड़ी खुशखबरी, दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगों की उड़ान भी 5 जुलाई से शुरू होगी। कोलकाता और हैदराबाद के लिए बुकिंग शुरू। दरभंगा एयरपोर्ट से कई विमानन कंपनियों की सेवा शुरू होने पर नए शहरों से मिथिला को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, प्रतिस्पर्धा बढ़ने से किराए में भी कमी आएगी।’
किराए मे हो सकती है कमी
जानकारों का मानना है कि अब टिकट की दरों में भी कमी आ सकती है। पहले यहां केवल एक एयरलाइन की सेवा उपलब्ध थी। इसकी वजह से लोगों के पास उससे यात्रा करने का विकल्प थी। मगर इंडिगो की सेवा शुरू होने से कॉम्पिटिशन का दौर शुरु हो सकता है। जिसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा।