blank 27 2

बिहार के अधिकतर इलाकों में गुरुवार को बारिश नहीं होगी. चमकदार धूप निकलेगी़ इससे दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री इजाफा हो सकता है़ हालांकि बिहार के कुछ हिस्सों में एक दो जगहों पर सामान्य से मध्यम बारिश हो सकती हैं. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

Also read: बिहार में 24 मई तक होगी बर्षा, इन जिलों में गरजेंगे बादल

आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अब भी दिन और रात का तापमान सामान्य से कम चल रहा है. विभाग की माने तो अभी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण छत्तीसगढ़ व उसके आसपास बना हुआ है. इसके अलावा झारखंड व बिहार के ऊपर से ट्रफ लाइन गुजर रही है.

Also read: बिहार में बिगड़ा मौसम, 22 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

जानकारों का कहना है कि तीन जून को मॉनसून सेट हो सकता है़ अगर मॉनसून सेट होगा, तो इसके बाद बिहार में आने की जरूरी जानकारी आइएमडी पटना जारी करेगा़ मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बिहार के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-मध्य बिहार में आंधी-पानी की आशंका जतायी हैं.

Also read: बिहार में कल से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

वैसे पिछले 24 घंटों में बिहार विभिन्न हिस्सों में आंधी-पानी होने की सूचना है. पटना में भी मंगलवार दोपहर को 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली. इस तरह की हवा और बारिश की स्थिति आगे भी बन सकती है. उधर, भागलपुर और पूर्णिया का अधिकतम तापमान एक डिग्री ऊपर चढ़ा है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.