जहां कुछ दिनों पहले बिहार की राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में यास चक्रवाती तूफान की वजह से पूरी तरह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था वहीं अब बिहार में प्री मानसून का दृश्य देखने के लिए मिल रहा है आज राजधानी पटना सहित बिहार के कुछ जिलों में आंधी पानी और वज्रपात देखा गया वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया था जिसमें राजधानी पटना से वैशाली समस्तीपुर सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर अरवल जहानाबाद पूर्वी चंपारण सारण भोजपुर आदि जिलों के लिए मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था जिसके बाद राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी के साथ बारिश हुई।
हथुआ मार्केट में गिरा पेड़ मची अफरा-तफरी उधर अचानक बदले मौसम से राजधानी पटना में तेज आंधी और बारिश के कारण पटना के खेतान मार्केट के पास बीच सड़क पर पेड़ गिर पड़ा जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया आपको बता दूं कि खेतान मार्केट राजधानी पटना का सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका है पेड़ गिरने से वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी उधर मौसम विभाग की तरफ से फिर से बिहार के कुछ जिलों के लिए अलर्ट जारी किए गए हैं जिसमें खास तौर पर मधुबनी बेगूसराय शेखपुरा लखीसराय नवादा नालंदा समस्तीपुर दरभंगा आदि जिलों के लिए अगले 2 से 3 घंटे के बीच हल्की बारिश के साथ में गर्जन वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकतीी है।